By संजीव चौहान
नई दिल्ली, 8 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपी एटीएस सहारनपुर) और मुरादाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक कश्मीरी आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकवादी 18 साल से फरार था. गिरफ्तार आतंकवादी का नाम उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुत्र हाजी अताउल्ला खां है.
हिंदुस्तानी पुलिस और एजेंसियों से बचने के लिए उसने अपने कई अलग अलग नाम रख लिए थे. वो मूल रूप से ग्राम फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ, जम्मू-कश्मीर घाटी का रहने वाला है. वो आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था. इस आतंकवादी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
गिरफ्तार आतंकवादी ने साल 1999-2000 के बीच POK (Pakistan Occupied Kashmir) आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी. यह आतंकवादी मुरादाबाद के थाना कटघर का वांछित है. उसे 9 जुलाई 2001 को मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ा था. तब उसके कब्जे से एक एके-47 और एक एके-56 व बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए गए थे.
इसके अलावा तब इसके कब्जे से 30 बोर की 2 पिस्टल, 12 हथगोले, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 29 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 560 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन भी पकड़ी गई थीं. उसी मामले में इसके खिलाफ कोर्ट ने साल 2025 और फिर हाल ही में 5 मार्च 2025 को स्थायी वारंट जारी किया था. मुरादाबाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था. फिलहाल इसे 7 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया है.
उल्फत हुसैन कश्मीर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है. आतकंवाद के आकाओं ने उसे पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में ट्रेनिंग देने के बाद, भारत में तबाही मचाने के लिए भेजा था. उसने आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए मुरादाबाद के कुछ इलाकों की रैकी भी कर ली थी. मुरादाबाद में वो किसी आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाता, उससे पहले ही मुरादाबाद पुलिस ने उसे 18 साल पहले पकड़ लिया था. तभी से यह फरार था.