विस्फोट मीडिया डॉट कॉम
नई दिल्ली, 11 मार्च 2025

इंडोनेशिया में एक ट्रांसजेंडर महिला को ईशनिंदा का आरोप लगा है. आरोप के चलते उसकी मुसीबत इस कदर बढ़ी कि, उसे जेल में डाल दिया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रभु यीशु के लंबे बालों पर कमेंट किया था. हालांकि, इस मुद्दे पर महिला को जेल में डाल देने का विरोध, मानवाधिकार संगठन कर रहे है.

जिस महिला को उसके इस कृत्य के लिए तीन साल की सजा सुनाई गई है, उसका नाम रातू थालिसा है. रातू थालिसा ने सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम के दौरान फोन पर यीशू की तस्वीर पर कहा कि, उनके बाल लंबे हैं और यीशू अपने इन लंबे बालों को कटवा लें. जिक्र करना जरूरी है कि, रातू इंडोनेशिया की मशहूर इंफ्लूएंसर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके 442,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

रातू सोशल मीडिया पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बेचती रहती है. इंडोनेशिया के एक अधिकारी के मुताबिक, रातू थालिसा को सुमात्रा द्वीप के Medan शहर की अदालत ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है. सजा सुनाने वाले जज ने रातू के इस कृत्य को ऑनलाइन हेट स्पीच कानून (इलेक्ट्रॉनिक इंफोर्मेशन एंड ट्रांसेक्शन कानून, EIT) के तहत दोषी पाया है. इसलिए उन्हें 2 साल 10 महीने की सजा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *