विस्फोट मीडिया डॉट कॉम
नई दिल्ली,12 मार्च 2025
दिल्ली नगर निगम, केशव पुरम ज़ोन के हाउस टैक्स विभाग की विस्तारित इमारत का लोकार्पण मगंलवार को किया गया. इस भवन में पूर्व में स्थान की कमी के कारण, जनता एवं अधिकारियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था.
इस अवसर पर केशव पुरम ज़ोन के अध्यक्ष योगेश वर्मा (एडवोकेट), केशव पुरम ज़ोन के उपायुक्त संदीप कुमार, हाउस टैक्स विभाग के अधिकारी कमल कुमार एवं दिनेश शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान योगेश वर्मा ने कहा, “हाउस टैक्स विभाग दिल्ली नगर निगम का सबसे अधिक राजस्व एकत्रित करने वाला विभाग है लेकिन, दुर्भाग्यवश टैक्स जमा करने आने वाले नागरिकों और अधिकारियों के लिए बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं थी. अब इस विस्तारित भवन के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
उपायुक्त संदीप कुमार ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि, “हमें निगम के हित में कार्य करते हुए टैक्स कलेक्शन को अधिकतम बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे नगर निगम को और अधिक सशक्त बनाया जा सके.”
कार्यक्रम के अंत में हाउस टैक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कमल कुमार ने, सभी उपस्थित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि, यह नई सुविधा टैक्स जमा करने आने वाले नागरिकों को राहत प्रदान करेगी.