Byसंजीव चौहान
नई दिल्ली, 11 मार्च 2025
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद (Delhi Education Minister Ashish Sood on EWS Admission) बोले, Delhi EWS Admission 2025 के लिए जिस गरीब से भी कोई स्कूल या फिर कोई और पैसा मांगे, तो सीधे मुझसे शिकायत करें.
शिक्षामंत्री की इस दो टूक खरी-खरी ने गरीबों के एडमिशन में दलाली करने वाले एजेंटों/ स्कूलों की हालत खराब है. पहले से फैला दलालों का मकड़जाल, मंत्री के इस बयान से मानो छिन्न-भिन्न ही हो गया है…
दाखिला दलालों की समझ में नहीं आ रहा है कि अब EWS कोटे के दाखिलों से उनकी मोटी कमाई का दूसरा रास्ता न मालूम कब तक और कैसे निकल सकेगा? रास्ता निकलेगा भी या नहीं.
शिक्षा मंत्री ने साफ कहा है कि दाखिलों और दिल्ली में शिक्षा में दलाली कतई बर्दाश्त नहीं करुंगा. कोशिश है कि सबकुछ पारदर्शी ही होता रहे. इसके बाद भी अगर कहीं झोल मिला, तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी. शिक्षा, सिर्फ शिक्षा है जिसकी खरीद-फरोख्त कतई नहीं होने दूंगा.
हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://x.com/Visfotmedia/status/1898631422568759496
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अभिभावकों को भी साफ साफ आगाह कर दिया है कि वे, इतनी खुली चेतावनी के बाद भी अगर दलालों के फेर में फंसते हैं तो वे खुद ही जिम्मेदार होंगे. अभिभावकों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए सरकार जितना कर सकती है, उससे भी ज्यादा करने के लिए प्रतिबद्ध है. अभिभावकों का भी मगर सहयोग चाहिए. तभी दिल्ली में दाखिला और शिक्षा व्यवस्था को ”दलाल-मुक्त’ किया जा सकता है.