By संजीव चौहान
विस्फोट मीडिया डॉट कॉम
नई दिल्ली, 11 मार्च 2025
पाकिस्तान के अशांत राज्य बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च 2025) को दिन-दहाड़े जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक (BLA TAKES JAFFAR EXPRESS HOSTAGES IN PAKISTAN) हो जाने से दुनिया हिल गई. बीएलए यानी बलोच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army ) ट्रेन को बलोच राज्य के मस्काफ इलाके में उस वक्त हाईजैक किया गया, जब वो एक सुरंग के भीतर से गुजर रही थी. उसी वक्त पहले से तैयार बलोज आर्मी को लड़ाकों ने ट्रेन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से ट्रेन का चालक जख्मी हो गया.
खबरों के मुताबिक, हाईजैक किए जाने के वक्त ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री मौजूद थे. पता चला है कि बलोच लड़ाकों ने करीब 100 से ज्यादा लोगों को अपने कब्जे में किया हुआ है. सोशल मीडिया पर बलोच आर्मी की तरफ से वायरल संदेश में कहा गया है कि, अगर पाकिस्तान आर्मी ने ट्रेन हाईजैकर्स के खिलाफ कोई कदम उठाया, तो हाईजैकर सभी बंधकों को कत्ल कर देंगे.

बलूचिस्तान (बलोचिस्चतान) प्रांत की हुकूमत के एक प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, बोलान में मस्काफ के इलाके में जफर एक्सप्रेस पर धावा बोला गया है. ट्रेन चालक जख्मी है. सिक्योरिटी फोर्सेज मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं. उनके मुताबिक, जिस इलाके में घटना घटी है वो पूरी तरह से ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
खबरों के मुताबिक ट्रेनमंगलवार सुबह करीब 9 बजे क्वेटा से चली थी. बोलान इलाके में मौजूद सुरंग नंबर-8 में जैसे ही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची, वैसे ही पहले से सुंरग में घात लगाए बैठे बलोच आर्मी लड़ाकों ने ट्रेन की पटरी को बम विस्फोट करके उड़ा दिया. ट्रेन की गति धीमी पड़ते ही बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने, ट्रेन के इंजन में मौजूद चालक को ऊपर फायरिंग कर दी.
जिस जाफर एक्सप्रेस के ऊपर हमला करके उसे हाईजैक किया जा चुका है, वे क्वेटा से रोजाना पेशावर तक आती-जाती है. यह सवारी रेलगाड़ी है. यह ट्रेन रोहरी चमन रेलवे लाइन और कराची पेशावर रेलवे लाइन के एक हिस्से के आते-जाते, करीब 1 हजार 14 मील की दूरी तय करती है. यह दूरी तय करने में ट्रेन को करीब 34 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. हाईजैक हुई ट्रेन में 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान भी सवार बताए जाते हैं. बलोच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि, उन्होंने 6 जवान कत्ल कर दिए है. पाकिस्तान अगर ट्रेन हाईजैकर्स के ऊपर कोई हमला करता है. तो BLA ने सभी सवारियों को कत्ल करने की धमकी दी है.
खबर अभी अपडेट हो रही है…….नीचे मौजूद लिंक पर क्लिक करके, विस्फोट मीडिया डॉट कॉम पर साथ बने रहिए….
https://x.com/Visfotmedia/status/1898631422568759496