‘आप’ के ‘पाप’ धोकर अरविंद केजरीवाल-आतिशी को दिल्ली के सिंहासन से जनता-जनार्दन के बूते, दिल्ली के सिंहासन से धकियाकर उतारने वाली. दिल्ली की नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट-टीम में 6 विधायकों को ‘मंत्री’ बनाया गया है.

सभी ने 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार (वृहस्पतिवार)अपनी लीडर यानी, नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ. दिल्ली के उसी एतिहासिक रामलीला मैदान परिसर में, पद और गोपनीयता की शपथ ली. जहां अन्ना आंदोलन को जबरिया ही हथियाकर “आम आदमी पार्टी” यानी ‘आप’ को जन्म देने वाले, अरविंद केजरीवाल ने कभी जिंदगी के हसीन ख्वाब संजोए थे.

बहैसियत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को और उनकी 6 मंत्रियों वाली कैबिनेट को शपथ, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिलाई. इस यादगार अवसर के गवाह मंच पर मौजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बने. सात सदस्यीय कैबिनेट में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) अकेली महिला (मुख्यमंत्री) हैं.

भले ही कैबिनेट में मनजिंदर सिंह सिरसा क्यों न सबसे कम शिक्षित (12वीं पास) मंत्री हों. इसके बावजूद वे बेहद अनुभवी, सटीक-सधा हुआ बोलने वाले और, कैबिनेट के सबसे धनाढ्य यानी रहीस (248.8 करोड़) मंत्री हैं.

52 साल के सिरसा पेशे से किसान-व्यवसायी हैं. दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट जीतकर विधानसभा पहुंच कर, पहली बार विधायक-मंत्री बने हैं. वैसे केबिनेट में दो मंत्री, पोस्ट-ग्रेजुएट (नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एमबीए डिग्री और करावल नगर से जीतने वाले कपिल मिश्रा के पास सोशल वर्क पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री).

दो मंत्री ग्रेजुएट (जनकपुरी सीट से जीते आशीष सूद बीकॉम और बवाना सीट से जीते रविंद्र इंद्रराज सिंह बीए), दो पेशेवर ग्रेजुएट (शालीमार बाग सीट से विजयी और मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता मेरठ विवि से एलएलबी पेशेवर वकील, विकासपुरी सीट से जीते पंकज कुमार सिंह दंत चिकित्सक बीडीएस डिग्रीधारक) हैं.

बात अगर नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कैबिनेट में शामिल, बाकी मंत्रियों की रहीसी (रईसी) की करें तो, सबसे युवा मंत्री कपिल मिश्रा (44 साल, करावल नगर विधानसभा सीट से विजयी) 1.06 करोड़ की संपत्ति के मालिक यानी सातवें नंबर मतलब अंतिम पायदान पर हैं.

धन-दौलत संपत्ति के नजरिए से छठे नंबर पर 48 साल के मंत्री (विकासपुरी विधानसभा) पंकज कुमार सिंह 4.94 करोड़ के मालिक हैं. पांचवे नंबर पर खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (50 साल) हैं. जिनकी संपत्ति 5.31 करोड़ है. संपत्ति के नजरिए से चौथे नंबर पर बवाना से जीतकर मंत्री बने, 50 साल के रविंद्र इंद्रराज सिंह हैं. जिनकी संपत्ति 7.23 करोड़ है.

इसी तरह से धन-दौलत की आंख से देखें तो, जनकपुरी से जीतकर मंत्री परिषद में शामिल हुए 58 साल के, आशीष सूद तीसरे नंबर पर (9.22 करोड़) हैं. दूसरे नंबर पर संपत्ति के हिसाब से नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर, रेखा गुप्ता कैबिनेट में मंत्री बने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (115.6 करोड़) हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *